नई दिल्ली। 500 और 1000 रुपए के नोटों के बंद होने के असर से फिल्मी कारोबार भी अछूता नहीं रहा है। मुंबई में जहां फिल्मों की शूटिंग पर असर पड़ा है वहीं कुछ फिल्मों की रिलीज-डेट भी टल गई हैं। देश भर में फिल्में देखने के लिए आने वाले दर्शकों की तादाद में तो भारी गिरावट आई ही है।
इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘भल्ला एट हल्ला डॉट कॉम’ के निर्देशक राकेश चतुर्वेदी बताते हैं कि मुंबई में कई फिल्मों और टी.वी. धारावाहिकों की शूटिंग पर असर पड़ा है, क्योंकि इंडस्ट्री में दिहाड़ी के आधार पर काम करने वालों को आमतौर पर उसी शाम को पैसे का भुगतान किया जाता है। राकेश उम्मीद जताते हैं कि नए और छोटे नोटों के आते ही एक-दो रोज में सब सामान्य हो जाएगा।
फिल्मों की कलेक्शन में भी 9 नवंबर को भारी गिरावट देखी गई। दिल्ली के जी3एस सिनेमा के महाप्रबंधक सतीश गर्ग बताते हैं कि 8 नवंबर के मुकाबले 9 तारीख को 50 फीसदी दर्शक ही आए। अब 11 नवंबर को फरहान अख्तर की ‘रॉकऑन 2’ समेत कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। सतीश गर्ग के मुताबिक फिल्मों की एडवांस बुकिंग पर तो खास फर्क पड़ता दिखाई नहीं दिया है क्योंकि ज्यादातर लोग डेबिट-क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन बुकिंग करवाते हैं लेकिन नगद राशि लेकर करंट-टिकट खरीदने वाले दर्शक कम से कम अगले दो-चार दिन तक तो जरूर फिल्मों से दूरी बनाए रखेंगे।
वहीं इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही दो फिल्मों ‘30 मिनट्स’ और ‘सांसें’ की रिलीज को टाल दिया गया है। ‘सांसें’ के निर्माता गौतम जैन कहते हैं कि मोदी जी के फैसले का सम्मान करते हुए एक निवेशक के तौर पर हमें लगा कि इस समय अपनी फिल्म को रिलीज करना सही नहीं होगा क्योंकि आम दर्शक इस सप्ताह नोट बदलवाने और जरूरी चीजों पर पैसे खर्चने में मसरूफ होंगे।
वहीं उत्तर भारत के बड़े फिल्म प्रचारक शैलेश गिरी का कहना है जैसे सरकार ने परिवहन, अस्पतालों, पैट्रोल पंप आदि को तीन दिन तक बड़े नोट लेने की छूट दी वैसे ही थिएटरों को भी यह छूट देनी चाहिए थी। शैलेश के मुताबिक इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों के बिजनेस पर भारी असर पड़ने वाला है क्योंकि जो माहौल है उसमें लोग मनोरंजन के साधनों की तरफ कम ध्यान देंगे।
COMMENTS