नई दिल्ली: एनजीटी ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण स्तर के खतरे के निशान को पार कर जाने से निपटने के लिए कदम नहीं उठाने पर केन्द्र और दिल्ली सरकार की निंदा की है। एनजीटी ने इस मसले पर दिल्ली सरकार और केंद्र को फटकार लगाई है। दिल्ली सरकार ने एनजीटी को बताया कि अधिक वायु प्रदूषण हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में फसल जलाये जाने के कारण हुआ है। हालांकि एनजीटी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण सिर्फ फसलों को जलाने के कारण नहीं बढ़ा है।
एनजीटी ने दिल्ली सरकार से राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर 10 साल पुरानी डीजल वाहनों को बंद करने को कहा। एनजीटी ने चार राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के पर्यावरण सचिवों को भी क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने के मुद्दे पर तलब किया। साथ ही फसलों का जलाने व प्रदूषण नियंत्रण पर एक रिपोर्ट भी आठ नवंबर को संबंधित राज्यों के पर्यावरण सचिवों को सौंपने को कहा है।
COMMENTS