नयी दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने कर्ज के लिए अपनी मानक दर शुक्रवार को 0.1% कम करने की घोषणा की। आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि कोष की नयी सीमांत लागत पर आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) एक नवंबर से प्रभावी होगी।
एक दिन के कर्ज के लिये यह ब्याज दर 0.1% घटकर 8.75%, तीन महीने के लिये 8.85% तथा एक साल की अवधि के लिये ब्याज दर 8.95% हो गयी है। इस बीच, सार्वजनिक क्षेत्र के कारपोरेशन बैंक ने अपनी एमसीएलआर दर 0.05% घटा दिया है।
बैंकों ने इस साल जून से मानक ब्याज दर के लिये एमसीएलआर को अपनाया। अब नये ग्राहकों के लिये आधार दर प्रणाली की जगह एमसीएलआर व्यवस्था लागू होगी। एमसीएलआर दरों का संशोधन हर महीने किया जाता है।
COMMENTS