नई दिल्ली। नोटबंदी पर टीडीपी सांसद ने अपनी भावनाएं जाहिर करने का एक अनोखा तरीका खोज निकाला। भले ही टीडीपी सांसद एन शिवप्रसाद की पार्टी टीडीपी नोटबंदी का समर्थन कर रही हैं लेकिन संसद के बाद उन्होने कुछ अजीबोगरीब ढंग के कपड़े पहनकर अपनी भावनाएं व्यक्त की।
टीडीपी सांसद एन शिवप्रसाद के कपड़े का आधा हिस्सा काला था जबकि आधा हिस्सा सफेद। काले कपड़े पर हंस रहे लोगों की तस्वीर थी जबकि सफेद कपड़े वाले हिस्से पर रो रहे लोगों की तस्वीर थी। सांसद ने गांधी मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया।
सांसद ने कहा कि देश का यही हाल है। अपनी ड्रेस दिखाते हुए उन्होंने कहा कि देखिए जिनका दिल सफेद है वो दुखी हैं जबकि जिनका दिल काला है वो हंस रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि मैं एक कलाकार हूं और इसी तरीके से अपनी भावनाएं व्यक्त करता हूं। एन शिवप्रसाद की पार्टी टीडीपी एनडीए की सहयोगी है और नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार के साथ। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी स्टैंड का सवाल है ही नहीं। जो मेरी फीलिंग है वो दिखा रहा हूं।
COMMENTS