मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले की पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार से 43 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए. कार में सवार तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एक आरोपी टीवी कलाकार बताया जा रहा है, जिसकी कार पर प्रेसीडेंट एंटी करप्शन सोसाइटी की नेम प्लेट भी लगी थी.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर को भोपाल तिराहे पर वाहन चेकिंग चल रही थी. उसी समय इटारसी की ओर से आ रही इनोवा कार आ रही थी. उस पर प्रेसीडेंट एंटी करप्शन सोसाइटी की नेम प्लेट लगी हुई थी. पुलिस कार रोक कर उसकी तलाशी लेने लगी. उसके भीतर रखे एक बैग को खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं.
पुलिस के मुताबिक, कार से 43 लाख रुपये की रकम बरामद हुई. इसमें 41 लाख 30 हजार के दो-दो हजार के नोट और 500 के एक लाख रुपये के नए नोट मिले. इसके अलावा 100 और 50 के नोटों की भी गड्डी मिली है. पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है. यह साफ नहीं हो पाया है कि यह रकम इटारसी से कहां और किस मकसद से ले जाई जा रही थी.
COMMENTS