बता दें, कि समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को जसवंत नगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. ये जानकारी शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया के जरिए दी. शिवपाल यादव जसवंत नगर सीट से वर्तमान विधायक है. जो उनकी पारम्परिक सीट मानी जाती है.
जसवंत नगर विधानसभा सं. 199, मंगलवार, 31 जनवरी को सुबह 11 बजे अपना नामांकन करुंगा।— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) January 28, 2017
वहीं सपा में मचे घमासान के बाद शिवपाल यादव ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था, लेकिन जनता के कहने पर उन्होंने दोबार इस सीट पर अपना दावा किया था. इसके बाद अखिलेश यादव ने सपा उम्मीदवारों की लिस्ट में जसवंत नगर से शिवपाल यादव का नाम फाइनल किया था.
यूपी में सात चरणों में वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के अखिलेश धड़े के बीच गठबंध के बावजूद बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से बीजेपी को दिल्ली और बिहार में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वैसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
मुख्यमंत्री चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेला है. इसका कितना फायदा उसे इन चुनावों में मिलेगा वह 11 मार्च को सामने आ ही जाएगा.
COMMENTS