समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि वे पहले अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव का प्रचार करेंगे उसके बाद बेटे अखिलेश के लिए प्रचार करेंगे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “9 फरवरी को मैं शिवपाल के लिए जसवंतनगर सीट से चुनाव प्रचार करूंगा. अखिलेश के लिए बाद में प्रचार करूंगा.” गौरतलब है कि शिवपाल जसवंतनगर सीट से सपा के प्रत्याशी हैं.
बताते चलें प्रचार को लेकर मुलायम सिंह लगातार अपने बयान बदल रहे हैं. राजधानी लखनऊ में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा रोड शो के बाद मुलायम ने कहा था कि वे इस गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करेंगे. उन्होंने समर्थकों से यह भी अपील की थी कि जिन 105 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है वहां से वे निर्दलीय चुनाव लड़ें. मुलायम ने कहा था, “"मैं इस गठबंधन के खिलाफ हूं. मैं प्रचार में भी हिस्सा नहीं लूंगा. मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो गठबंधन के खिलाफ खड़े हों और जनता तक अपनी बात पहुंचाएं."
इसके बाद नरम रुख दिखाते हुए मुलायम ने कहा कि उनका आशीर्वाद सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिलेगा और वे प्रचार करेंगे. एक बार फिर उन्होंने कहा है कि वे पहले शिवपाल के लिए प्रचार करेंगे उसके बाद अखिलेश की बारी आएगी. इससे पहले शिवपाल यादव ने 31 जनवरी को नामांकन के बाद समर्थकों के साथ हुई मीटिंग में 11 मार्च के बाद नई पार्टी बनाने का ऐलान भी किया है.
COMMENTS