कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जैदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे. प्रदेश में होनेवाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए पहुंचे राहुल ने फिर से नोटबंदी का मुद्दा उठाया.
राहुल गांधी ने नोटंबदी के मुद्दे पर कहा कि मोदीजी ने नोटबंदी कर पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि मोदीजी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने वादा नहीं निभाया. इसके बदले युवाओं को नोट बदलने के काम में फंसा दिया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने चुनावी सभा में लोगों से पूछा कि क्या उन्हें नोटबंदी के दौरान कोई सूट-बूट वाला लाइन में खड़ा दिखा? राहुल ने बताया कि 94 फीसदी काला धन हिन्दुस्तान के सबसे अमीर एक फीसदी लोगों यानी लगभग 50 परिवारों के पास है. महज 6 फीसदी काला धन ही नकद में है. उन्होंने पूछा कि क्या वजह थी कि मोदीजी 94 फीसदी काले धन की ओर नहीं दौड़े, लेकिन गरीब, मजदूर के ईमानदारी का पैसा छीनने लगे?
राहुल गांधी ने पूछा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद विजय माल्या को 1200 करोड़ क्यों दिए? ऐसे लोगों से देश को बचाने के लिए बीते ढ़ाई साल में मोदीजी ने क्या किया? उन्होंने हरेक नागरिक को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, उसका क्या हुआ?
COMMENTS