नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के आज 3 साल पूरे हो गए हैं. आज से 3 साल पहले 2015 में वैलेंटाइन डे पर 70 में से 67 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी सरकार ने शपथ ली थी. इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि तीन साल पहले दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी. अब एक-एक पैसा जनता के विकास पर ख़र्च हो रहा है - बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, फ़्लाइओवर पर.
तीन साल पहले दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी।— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 14, 2018
अब एक एक पैसा जनता के विकास पे ख़र्च हो रहा है - बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, फ़्लाइओवर..#3YearsOfAAPGovernance
केजरीवाल सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ का बाकायदा जश्न मना रही है. इस जश्न में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पूरी कैबिनेट के मंत्री बारी बारी से अपने 3 साल के कामों का बखान करेंगे. इसके बाद करीब एक घंटे आम लोगों के सवाल लिए जाएंगे.
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल एक गाना भी लॉन्च करेंगे. इस गाने की थीम वही होगी जो 2015 के चुनाव के समय थी '5 साल केजरीवाल'. लेकिन गाने के बोल में संशोधन किया गया है और बताया गया है कि 3 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कितना और क्या काम किया और आगे भी क्या करेंगे, जिससे दिल्ली की जनता फिर अरविंद केजरीवाल को ही मुख्यमंत्री चुनेगी. गाने के बोल लिखा है आप नेता दिलीप पांडेय ने और संगीत और गाने वाले हैं विशाल ददलानी.
गाने के लिरिक्स हैं.
पूरी बहुमत देकर देखी, आम आदमी की ताकत देखी
काफी कुछ बदला, और बदलेंगे दिल्ली का हाल
अभी हुआ तीन साल केजरीवाल, अब होगा शानदार 5 साल केजरीवाल
मांगे दिल्ली दिल से... मोहल्ला क्लिनिक फिर से
पानी बिल मुफ्त, बिजली आधा
दिल्ली से निभाया केजरीवाल ने वादा
आपको बता दें फरवरी 2015 में धमाकेदार जीत के बाद से आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है. 2015 में पार्टी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में हिस्सा लिया तो उम्मीदवार दूसरे तीसरे और चौथे नंबर पर रहे. 2017 में पार्टी को पंजाब विधानसभा में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई जबकि गोआ विधानसभा में उसके सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. इसके बाद पार्टी की दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनाव में जमानत जब्त हो गई. फिर पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव भी बड़े अंतर से बीजेपी से हार गई. 2015 के विधानसभा में 54% वोट शेयर 2017 के नगर निगम चुनाव 26% पर आ गए.
COMMENTS