नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने उनके एडमिट होने की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि गले में दर्द के बाद वह चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं। वहीं आपको ये भी बता दें कि अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 102 Not Out का आज दिन में ही पहला टीजर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में वह ऋषि कपूर के पिता के रोल में नजर आएंगे। दोनों ने साथ 27 साल बाद स्क्रीन शेयर की है।
#Alert | Actor @SrBachchan admitted in Lilavati hospital. The hospital has confirmed the report but has not disclosed the reason. pic.twitter.com/GjJwI0RnTS— EconomicTimes (@EconomicTimes) February 9, 2018
अमिताभ बच्चन को गले और स्पाइन की समस्या बताई जा रही है। पिछले साल कौन बनेगा करोड़पति के दौरान भी एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने गले में दर्द की शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि आज शाम चार बजे के बाद उन्हें गले में तेज दर्द होने लगा जिसके बाद वो अस्पताल पहुंचे। वैसे ये दर्द उनको काफी समय से परेशान कर रहा है जिसकी वजह से वह लगातार मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में चेकअप के लिए जाते रहते हैं।
COMMENTS