गुरुग्राम के एक विद्यालय में सात वर्षीय छात्र की हत्या के मामले में सीबीआई ने सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी. एक हजार पन्नों की चार्जशीट में ड्राइवर अशोक का नाम नहीं है. इस चार्जशीट में केवल किशोर छात्र को ही आरोपी बनाया गया है. मामले की अगली तारीख 12 फरवरी रखी गई है. बताया जा रहा है कि सीबीआई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में बाकी अभियुक्तों का जिक्र करेगी क्योंकि अभी भी इस मामले में जांच चल रही है. हालांकि इस चार्जशीट से सबसे पहले पकड़े गए बस के ड्राइवर अशोक को नहीं रखा गया है.
इसमें 127 गवाहों से पूछताछ और उनके बयानों को शामिल किया गया है. चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी किशोर ने हत्या के बाद खून के धब्बे भी मिटाए थे. अशोक कुमार को कोर्ट से सभी आरोपों से बरी किए जाने के बाद इस मामले में गवाह बनाया जाएगा. कोर्ट से बरी किए जाने तक वह आरोपी रहेगा. मामले की अगली सुनवाई अब 12 फरवरी को होगी.
प्रिंस के पिता ने चार्जशीट दाखिले पर कहा कि अब उम्मीद है कि इंसाफ मिल जाएगा. जज ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी है. अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी. अब सीबीआई सप्लीमेंट्री चार्जशीट फ़ाइल करेगी. स्कूल प्रशासन पर हमने शुरू से सवाल उठाया था.की चार्जशीट.
COMMENTS