नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सही साबित हुए. क्रिकेट फैन्स को चौथे वनडे में फिर 'धोनी रिव्यू सिस्टम' दिखाई दिया. धोनी फिर टीम इंडिया के डीआरएस को बचाकर हीरो साबित हुए. मैच में कुछ ऐसा हुआ जो फैन्स का काफी पसंद आया. कोहली ने उप-कप्तान रोहित शर्मा की न सुनते हुए धोनी की बात सुनी और डीआरएस बचा लिया. इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया और धोनी रिव्यू सिस्टम को बेस्ट माना. आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या था...
हुआ यूं कि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. सामने अफ्रीकी बल्लेबाजी हाशिम अमला बल्लेबाजी कर रहे थे. बॉल हाशिम अमला के पास से निकली. जैसे ही कुछ लगने की आवाज आई तो धोनी और बुमराह अपील करने लगे. लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दे दिया. जिसके बाद रोहित शर्मा ने कोहली को डीआरएस लेने का इशारा किया. विराट डीआरएस लेने जा रहे थे तो धोनी ने सिर हिलाकर मना कर दिया.
Virat Kohli though was convinced that he had heard something and even consulted Rohit about going for the review.
MS Dhoni though quickly signalled to Kohli that there was no bat involved and that they shouldn’t go for a review here.
"Dhoni Review System" pic.twitter.com/njA8DdVU8q
— 💛 (@WHISTLE_P0DU) February 12, 2018
जिसके बाद कोहली ने डीआरएस नहीं लिया. बाद में जब रीप्ले में स्लो मोशन के जरिए दिखाया गया तो पता चला कि बॉल बल्ले से नहीं लगी थी. 'अल्ट्रा एज' में बॉल बल्ले से काफी दूर थी. इस बार फिर धोनी का फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया का डीआरएस बच गया. लेकिन टीम इंडिया चौथे वनडे में जीत हासिल नहीं कर पाई और साउथ अफ्रीका मैच 5 विकेट से जीत गया. मिलर और क्लासे की घातक बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने जीत हासिल की.
COMMENTS