जिस शादी का लोगों को काफी समय से इंतेजार था वो आखिरकार हो गई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा ने शादी कर ली है।
Congratulations @imVkohli & @AnushkaSharma ☺️💍— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) December 11, 2017
दोनों ने इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो (Borgo Finocchieto) रिज़ॉर्ट में शादी की। खबर आते ही लोगों की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेट स्टार्स ने भी इन दोनों को बधाई दी।
Congratulations @imVkohli & @AnushkaSharma ☺️💍— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) December 11, 2017
लेकिन इसी बीच एक ऐसी बधाई आई जिसका विराट कोहली के फैन्स को बेसबरी से इंतजार था। वो था इंग्लैंड महिला टीम की प्लेयर डेनियल व्याट।
Kholi marry me!!!— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) April 4, 2014
ये वहीं हैं जिन्होंने ट्विटर पर सरेआम विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज किया था। जैसे ही उनका मैसेज आया तो विराट फैन्स ने उनके खूब मजे लिए।
COMMENTS