सीबीएसई बोर्ड के बारहवीं क्लास के नतीजे जारी हो गए. इस साल भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है. सीबीएसई बोर्ड की टॉपर भी लड़कियां ही हैं. नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने बारहवीं में टॉप किया है. स्टेप बाय स्टेप स्कूल की मेघना को 99.8 फीसदी मार्क्स मिले हैं. मेघना को इंग्लिश छोड़कर हर सब्जेक्ट में 100 नंबर मिले हैं. उन्हें इतिहास, भूगोल, साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स में 100 नंबर मिले हैं. इंग्लिश में उन्हें 99 नंबर मिले हैं.
सीबीएसई बोर्ड की दूसरी टॉपर गाजियाबाद से हैं. सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की अनुष्का चंद्रा सीबीएसई बोर्ड की दूसरी टॉपर हैं. अनुष्का ने इंग्लिश, इतिहास, पॉलीटिक्स, साइकोलॉजी और इकोनॉमी विषयों से बारहवीं का एग्जाम दिया था. उन्हें इंग्लिश छोड़कर हर विषय में 100 नंबर मिले हैं. इंग्लिश में उन्हें 98 फीसदी मार्क्स मिले हैं. इसके अलावा टॉप थ्री में कुल 9 स्टूडेंट्स हैं और इसमें 6 लड़कियां हैं.
"कोई सीक्रेट नहीं होता. आपको कड़ी मेहनत करनी होती है और पूरे साल इसमें लगे रहना होता है. मैंने कभी भी पढ़ाई करते समय घंटों को नहीं गिना. मेरे टीचर्स और पैरेंट्स मेरे लिए बहुत मददगार रहे. उन्होंने मुझ पर कभी दबाव नहीं बनाया.
— मेघना श्रीवास्तवा, सीबीएसई टॉपर
टॉपर मेघना श्रीवास्तव के मार्क्स-
इतिहास - 100
भूगोल - 100
साइकोलॉजी - 100
इकोनॉमिक्स - 100
इंग्लिश - 99
सेकेंड टॉपर अनुष्का चंद्रा के मार्क्स-
इंग्लिश- 98
इतिहास- 100
पॉलीटिक्स- 100
साइकोलॉजी- 100
इकोनॉमिक्स- 100
डिफरेंटरी एबल्ड स्टूडेंट्स में केरल के पलल्कड़ जिले के विजय गणेश ने टॉप किया है. 12वीं के रिजल्ट में केंद्रीय विद्यालय ने सफलता के झंडे गाड़े हैं. इस साल केंद्रीय विद्यालय का पास परसेंटेज 97.78 फीसदी रहा. साल 2018 में 11 लाख 86 हज़ार बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 690407 लड़के और 495899 लड़कियां थीं.
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद कई दिग्गजों ने स्टूडेंट्स को बधाई दी. प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीएसई बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए ट्वीट किया-
कैबिनेट मिनिस्टर डॉ महेश शर्मा ने ट्वीट किया-
बता दें इस साल CBSE 12th Result 2018 का पास परसेंटेज 83.1 फीसदी रहा. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में टॉप तीन क्षेत्र त्रिवेंद्रम, चेन्नई और दिल्ली रहे. त्रिवेंद्रम का पास परसेंट 97.32 फीसदी, चेन्नई का 93.87 फीसदी और दिल्ली का 89 फीसदी रहा.
सीबीएसई बोर्ड की दूसरी टॉपर गाजियाबाद से हैं. सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की अनुष्का चंद्रा सीबीएसई बोर्ड की दूसरी टॉपर हैं. अनुष्का ने इंग्लिश, इतिहास, पॉलीटिक्स, साइकोलॉजी और इकोनॉमी विषयों से बारहवीं का एग्जाम दिया था. उन्हें इंग्लिश छोड़कर हर विषय में 100 नंबर मिले हैं. इंग्लिश में उन्हें 98 फीसदी मार्क्स मिले हैं. इसके अलावा टॉप थ्री में कुल 9 स्टूडेंट्स हैं और इसमें 6 लड़कियां हैं.
"कोई सीक्रेट नहीं होता. आपको कड़ी मेहनत करनी होती है और पूरे साल इसमें लगे रहना होता है. मैंने कभी भी पढ़ाई करते समय घंटों को नहीं गिना. मेरे टीचर्स और पैरेंट्स मेरे लिए बहुत मददगार रहे. उन्होंने मुझ पर कभी दबाव नहीं बनाया.
— मेघना श्रीवास्तवा, सीबीएसई टॉपर
टॉपर मेघना श्रीवास्तव के मार्क्स-
इतिहास - 100
भूगोल - 100
साइकोलॉजी - 100
इकोनॉमिक्स - 100
इंग्लिश - 99
सेकेंड टॉपर अनुष्का चंद्रा के मार्क्स-
इंग्लिश- 98
इतिहास- 100
पॉलीटिक्स- 100
साइकोलॉजी- 100
इकोनॉमिक्स- 100
डिफरेंटरी एबल्ड स्टूडेंट्स में केरल के पलल्कड़ जिले के विजय गणेश ने टॉप किया है. 12वीं के रिजल्ट में केंद्रीय विद्यालय ने सफलता के झंडे गाड़े हैं. इस साल केंद्रीय विद्यालय का पास परसेंटेज 97.78 फीसदी रहा. साल 2018 में 11 लाख 86 हज़ार बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 690407 लड़के और 495899 लड़कियां थीं.
सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद कई दिग्गजों ने स्टूडेंट्स को बधाई दी. प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीएसई बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए ट्वीट किया-
Congratulations to all students who excelled and those who passed the CBSE exams. Best wishes for your future endeavours— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 26, 2018
कैबिनेट मिनिस्टर डॉ महेश शर्मा ने ट्वीट किया-
Congratulations to all successful students in #CBSEResult2018 . A special mention to all India topper Meghna Srivastava from Noida. You have made us proud beyond words.— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) May 26, 2018
बता दें इस साल CBSE 12th Result 2018 का पास परसेंटेज 83.1 फीसदी रहा. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में टॉप तीन क्षेत्र त्रिवेंद्रम, चेन्नई और दिल्ली रहे. त्रिवेंद्रम का पास परसेंट 97.32 फीसदी, चेन्नई का 93.87 फीसदी और दिल्ली का 89 फीसदी रहा.
COMMENTS