नई दिल्ली: जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' को शानदार रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का जमकर फायदा मिला है. पहले दिन 4.82 करोड़ रुपये बटोरने वाली इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन जबरदस्त कमाई की है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 58.51% का इजाफा हुआ है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 7.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
जॉन अब्राहम का स्कूल टीचर पर आया था दिल, पापा को बताई थी ये बात
तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने दो दिनों में 12.46 करोड़ रुपये बटोरे. रविवार को भी अच्छी कमाई की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन आईपीएल मैच का असर फिल्म के इवनिंग शोज पर पड़ सकता है. देशभर में 1935 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' का बजट तकरीबन 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
Solid word of mouth catches up... SUPERB 58.51% growth for #Parmanu on Day 2... Biz is likely to be affected today [evening onwards] due to IPL finals... A strong hold on Mon could make up for revenue loss... Fri 4.82 cr, Sat 7.64 cr. Total: ₹ 12.46 cr [1935 screens]. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2018
'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' साल 1998 में किए गए परमाणु परीक्षणों पर आधारित है. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा डायना पैंटी भी अहम किरदार में हैं. 'परमाणु' फिल्म की शूटिंग साढ़े तीन महीने में खत्म कर लिया गया था. फिल्म में बमन ईरानी भी हैं और इसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन इसके कैरेक्टर काल्पनिक हैं.
COMMENTS