प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह करीब 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए गोमती नगर को किले में तब्दील कर दिया गया है, जबकि हवाईअड्डे से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.
पीएम मोदी यहां 60 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे, जिसमें टीसीएस नोएडा में आईटी/आईटीईएस सेंटर की स्थापना शामिल है. पूरा प्रोजेक्ट 2300 करोड़ का होगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इससे लगभग 30 हजार लोगों को रोजगार मिलने की बात कही जा रही है. इसके अलावा बिजनौर में सीमेंट प्लांट, बरेली में प्रोसेसिंग यूनिट और गोरखपुर में इंटिग्रेटेड स्टील प्लांट और हरदोई में इंटीग्रेटेड पेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पेटीएम, गेल, एचपीसीएल, टीसीएस, बी.एल. एग्रो, कनोडिया ग्रुप, एसीसी सीमेंट, मेट्रो कैश एण्ड कैरी, पीटीसी इंडस्ट्रीज, गोल्डी मसाले, डीसीएम श्रीराम समेत विभिन्न समूहों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है.
इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने ‘ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'चौकीदार नहीं भागीदार' वाले आरोप पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि यह इल्जाम उनके लिए इनाम है.
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि 2022 में जब देश की आजादी के 75 साल हों तो देश में कोई भी व्यक्ति ऐसा न हो जिसके पास अपना घर न हो. इस टारगेट को पूरा करने के लिए सरकार ने शहरों में 54 लाख आवास अप्रूव किये हैं और गांवों में एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को घर दिलवाए हैं.'
बता दें कि जहां एक तरफ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के संगठनात्कमक ढांचे को चुस्त-दुरुस्त कर मिशन 2019 की बाजी मारने के लिए तैयारी में जुटे हैं तो दूसरी तरफ पीएम मोदी विकास के एजेंडे के साथ अभी से ही खुद कमान संभाल ली है.
COMMENTS