नई दिल्ली. भारतीय बैंकों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है. भगोड़ा विजय माल्या भारतीय बैंकों का पैसा वापस करना चाहता है, इसके साथ ही वह भारत लौटना चाहता है. उसने भारतीय अधिकारियों से संपर्क किया है, जिसमेे वह कर्जो को चुकाने और लौटने की बात कही है.
आपकों बता दें कि विजय माल्या 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का बकाया है, जो अब ब्याज सहित बढ़कर 10000 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि लदन की अदालत में उसके प्रत्यपर्ण की बात चल रही है, यदि वह प्रत्यर्पित कर भी दिया जाता है तो सुनवाई के दौरान उसे जेल में ही रहना होगा.
अफसरों का कहना है कि माल्या पर बैंक फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग और कर्ज का मुकदमा चल रहा है. यह रकम ब्याज समेत करीब 10 हजार करोड़ रुपए हो चुकी है. इसके बदले केंद्रीय जांच एजेंसी ने भारत में कोर्ट से माल्या की करीब 12,500 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने की इजाजत भी मांगी है.
भारत आते ही होंगे गिरफ्तार-
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि माल्या ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से संपर्क किया है. ईडी अधिकारियों ने बातचीत में किसी भी तरह का राहत देने का वादा नहीं किया है. उसे भारत आते ही गिरफ्तार कर दिया जाएगा, भले ही उसे एक दो दिन बाद जमानत पर छोड़ दिया जाए. माल्या को कानूनी प्रक्रिया का सामना करना ही होगा. अगर वह अपनी मर्जी से लौटता है, तो हम इमरजेंसी ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स जारी कर सकते हैं. इसके बाद प्रत्यर्पण का मामला खत्म हो जाएगा. इससे पहले, माल्या ने कहा था, भारतीय बैंकों ने उसे ‘पोस्टर बॉय’बना दिया. माल्या मार्च 2016 में भारत छोड़कर लंदन चला गया था.
COMMENTS