वॉट्सऐप ने मंगलवार से ग्रुप कॉलिंग की सुविधा अपने यूजर्स को दी है। ग्रुप कॉलिंग वॉइस और वीडियो दोनों तरह से की जा सकेगी। इसका लाभ आईओएस और एंड्रोइड यूज करने वाले ग्राहक ले सकेंगे। इस फीचर के जरिए यूजर एक साथ कई लोगों के साथ वीडियो चैट कर सकते हैं। ग्रुप कॉलिंग फीचर में एक साथ चार लोग बात कर सकेंगे।
बीते साल की थी फीचर की घोषणा-
ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर को लेकर कंपनी ने बीते साल अक्टूबर में बताया था। डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 में कंपनी ने इसका ऐलान किया था। इसके बाद लगातार इसको लेकर काम हो रहा था। इस फीचर को लॉन्च करने के लिए लगातार काम कर रही थी। अब यह फीचर आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। दुनिया भर के iOS और एंड्रॉइड यूजर्स को इसका लाभ मिलेगा।
ऐसे कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग-
वॉट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉलिंग की शुरुआत करने के लिए यूजर को सबसे पहले एक यूजर कॉल करना होगा और इसके बाद आप दो लोगों को बातचीत में शामिल किया जा सकेगा। जब पहला यूजर वह कॉल उठा लेगा तो एक प्लस का सिंबल दिखाई देगा। उसपर क्लिक कर दूसरे यूजर को वीडियो कॉलिंग के लिए जोड़ा जा सकेगा।
COMMENTS