लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे को लेकर बड़ा हमला किया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी कहने पर भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा भाजपाईयों ने बलियां के विकास को रोक दिया है. हम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बलिया तक ले जाने वाले थे, लेकिन बीजेपी के लोगों ने खेल कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बलिया से अलग कर दिया. भविष्य में हम लोगों की सरकार आने पर बलिया में विकास कराया जाएगा और उसे भी एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल चलाना आसान काम नहीं है. लंबी दूरी तय करने के लिए साइकल चलाना और मुशिकल है पर समाजवादी साइकल चलाना अच्छे से जानते हैं. उन्होंने कहा कि फुटबॉल में एक छोटा देश फाइनल में पहुंच गया था. खेल को लेकर इतनी बड़ी-बड़ी बातें की गईं थीं, पर हमारी टीम क्यों नहीं थी.
उन्होंने कहा कि हमे जानकारी नहीं है कि चुनाव कब है, लेकिन भाजपा के लोग चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. स्वंय प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार करने लगे हैं, ऐसे में उन्हें हमे भी चुनाव की तारीखों को बता देना चाहिए ताकि हम भी प्रचार में जुट जाए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कितने भी फीते काट ले, सड़क हमारी ही है. भाजपा ने बलिया को विकास से अलग कर दिया है, हमारी सरकार आएगी तो हम बलिया को भी जोड़ेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं कि कांग्रेस मुस्लिम की पार्टी है. मैं कहता हूं कि पार्टी भारतवासी की होती है, न कि किसी धर्म की. लोग आज भी 15 लाख का इंतज़ार कर रहे हैं. भाजपा वाले जनता से विश्वास के साथ झूठ बोलते हैं. एक्सप्रेस-वे छोटा कर के बात रहे हैं कि पैसे बचा रहे हैं. मुद्दे से ध्यान हटाना भाजपा सरकार का काम है. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव की तारीख आ जाए तो हम भी साइकिल चलाएंगे. जनता आज इंतज़ार कर रही है. चुनाव की तारिख़ आए तो हम भाजपा को जवाब दें. उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पेंशन मिलती तो सारे सिलिंडर भरने लगेंगे.
COMMENTS