लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने योगी सरकार को नाकाम सरकार करार देते हुए कहा है इससे कोई काम नहीं हो रहा है। अखिलेश ने कहा है कि वैसे यो योगी सरकार से कोई काम नही होता और जो काम किए है उसका हाल बस्ती के फ्लाईओवर की तरह है। उन्होंने कहा कि देश नया पीएम चाहता है। साथ ही साथ यूपी को एक मुख्यमंत्री की भी जरुरत है।
अखिलेश ने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार के कामों की दुर्दशा हो रही है योगी सरकार इनकी जांच के लिए आयोग बना देना चाहिए। जो योगी जी के कामों की ही कमियां गिनाएं और जांच करे। तभी इस तरह के मामलों में लगाम लगाई जा सकती है। दरअसल, अखिलेश यादव ने बस्ती में गिरे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि फ्लाईओवर में घायल होने वालों तक फौरन राहत पहुंचाई जाए।
अखिलेश यादव ने कहा था कि योगी सरकार ने समाजवादी सरकार में खोले गए 1090 और 100 नंबर को खत्म कर दिया, तो प्रदेश की सुरक्षा कौन करेगा। अखिलेश ने कहा कि देवरिया कांड में कौन कौन शामिल हैं उनके नामों का खुलासा करना चाहिए। योगी सरकार की नाक के नीचे बेटियों के साथ दंरिदगी होती रही है सरकार मूक दर्शक बनी देखती रही है। जबकि संस्था का लाइंसेंस रद्द हो चुका था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई क्यों नही की गई।
COMMENTS