पणजी। गोवा सरकार की ओर से 80 अकाउंटेंट पोस्ट के लिए निकाली गई भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी 8000 उम्मीदवार फेल हो गए हैं। कोई भी उम्मीदवार परीक्षा पास नहीं कर पाया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबकि नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि सभी स्नातक उम्मीदवारों को इस परीक्षा में पास करने के लिए 100 में से कम से कम 50 अंक लाने थे लेकिन एक भी उम्मीदवार निर्धारित अंक लाने में सफल नहीं हुए है।
बता दें कि गोवा के लेखा निदेशक ने कल एक आधिसूचना जारी करते हुए बताया था कि 80 पदों के लिए इसी साल 7 जनवरी का आयोजित परीक्षा में कोई भी उम्मीदवार सफल नहीं हो पाया है। निदेशक ने बताया कि अकाउंटेंट के 80 पदों के लिए पिछले साल अक्टूबर में विज्ञापन जारी किए गए थे। विभाग के मुताबिक 100 नंबर के पेपर के लिए पांच घंटे का समय निर्धारित था जिसमें अग्रेंजी, सामान्य ज्ञान, और अकाउंट से संबंधित सवाल पूछे गए थे। परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारो का इंटरव्यू लिया जाता उसके बाद उनका सलेक्शन होता। लेकिन यहां तो एक भी उम्मीदवार को सफलता ही नहीं मिली है।
COMMENTS