लखनऊ संवाददाता - पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रजापति समाज के मान सम्मान को बढ़ाने और आर्थिक हालात सुधारने के लिए कई घोषणा की। गांव पंचायतों में तालाब का निःशुल्क पट्टा देने, माटी कला बोर्ड को मजबूत कर निचले स्तर तक लाभ पहुंचाने, प्लास्टिक के स्थान पर मिट्टी के बर्तनों की ब्रांडिंग करने व रोजगार के अधिक अवसर प्रदान कराने जैसे आश्वासन देते हुए उन्होंने विपक्ष पर खूब निशाने साधे।
मंगलवार को विश्वेश्वरैया सभागार में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को अपने स्वयं के बंगले बनवाने और परिवार के विकास की चिंता रही उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। अब उनसे यह उम्मीद करना कि वह पिछड़ों, दलितों, गरीबों के बारे में सोचेंगे, तो यह कोरी कल्पना होगी। मुख्यमंत्री ने सपा-बसपा सरकारों की सोच को विकास विरोधी बताया।
कहा कि अब पिछड़े वर्ग के लोग जान चुके हैं कि उनके हितों पर डाका डालने वाले कौन थे। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि आमजन की सुरक्षा समृद्धि व विकास की गारंटी भाजपा ही दे सकती है। माटी कला बोर्ड के गठन का महत्व समझाते हुए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के स्थान पर मिट्टी के कुल्हड़ व अन्य बर्तन आदि का उपयोग बढ़ाया जाएगा। 1तालाबों के पट्टे निःशुल्क उपलब्ध करा का मिट्टी निकालने में मदद की जाएगी।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछड़ा वर्ग के लोगों से मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए एकजुटता दिखाने की बात कही। प्रजापति समाज के नेता एवं इस कार्यक्रम के संयोजक तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति की प्रसंशा उप मुख्यमंत्री द्वारा खूब की गयी। श्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा की इतने कम समय में पूरे उत्तर प्रदेश से इतनी बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा करने का कार्य धर्मवीर जी ही कर सकते हैं।
COMMENTS