हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में युवती से गैंगरेप के मामले में वांछित सैन्यकर्मी सहित तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर रविवार को छापेमार कार्रवाई की. मामले की जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और कई अन्य राज्यों में कई स्थानों पर छापे मारे गये. इस मामले में अरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग के साथ पीड़िता की मां ने सरकार से मिला 2 लाख रुपए का चेक वापस करने का फैसला लिया है.
पीड़िता की मां ने अपने गांव में पत्रकारों से कहा, ‘‘आरोपियों को फांसी पर लटका देना चाहिए." उन्होंने कहा कि परिवार ने जिला प्रशासन की तरफ से मिले 2 लाख रुपये के चेक को वापस करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा, "हमें इस चेक की जरूरत नहीं है. क्या यह कीमत बेटी की इज्जत के लिए रखी जा रही है? हमें बस न्याय चाहिए. हमने कानून के लंबे हाथ के बारे में सुना है लेकिन पुलिस क्या कर रही है? आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है.’’
वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में आ जायेंगे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले के संबंध में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. हरियाणा पुलिस ने नूह की पुलिस अधीक्षक नाज़नीन भसीन की अगुवाई में विशेष जांच दल का गठन किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है.
पीड़िता की मां ने अपने गांव में पत्रकारों से कहा, ‘‘आरोपियों को फांसी पर लटका देना चाहिए." उन्होंने कहा कि परिवार ने जिला प्रशासन की तरफ से मिले 2 लाख रुपये के चेक को वापस करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा, "हमें इस चेक की जरूरत नहीं है. क्या यह कीमत बेटी की इज्जत के लिए रखी जा रही है? हमें बस न्याय चाहिए. हमने कानून के लंबे हाथ के बारे में सुना है लेकिन पुलिस क्या कर रही है? आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है.’’
वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में आ जायेंगे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले के संबंध में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. हरियाणा पुलिस ने नूह की पुलिस अधीक्षक नाज़नीन भसीन की अगुवाई में विशेष जांच दल का गठन किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है.
COMMENTS