बीएचयू के विभिन्न संकायों व संस्थानों में प्रवेश के लिए इस बार 5.24 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके लिए अखिल भारतीय स्तर पर देश के 202 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 25 स्नातक और 131 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश होगा।
विश्वविद्यालय ने विभिन्न इंटरमीडिएट बोर्डों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 से बढ़ाकर 12 मार्च 2020 कर दी थी। परीक्षा नियंता मनोज पाण्डेय ने बताया कि कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल से 10 मई और 18 से 29 मई तक होगी। कुछ चुनिंदा विषयों में, जिनमें आवेदनों की संख्या अधिक है, ओएमआर शीट के माध्यम से केवल बीएचयू सेंटर पर परीक्षा की व्यवस्था की गई है। एक सप्ताह के भीतर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
विश्वविद्यालय ने विभिन्न इंटरमीडिएट बोर्डों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 से बढ़ाकर 12 मार्च 2020 कर दी थी। परीक्षा नियंता मनोज पाण्डेय ने बताया कि कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल से 10 मई और 18 से 29 मई तक होगी। कुछ चुनिंदा विषयों में, जिनमें आवेदनों की संख्या अधिक है, ओएमआर शीट के माध्यम से केवल बीएचयू सेंटर पर परीक्षा की व्यवस्था की गई है। एक सप्ताह के भीतर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
COMMENTS