गुरुग्राम डीएलएफ फेज-3 स्थित एक दुकान में लगे एटीएम को दिनदहाड़े दो युवकों ने चाबी से खोल दिया। युवक एटीएम से रुपये निकाल ही रहा था कि बगल की दुकान में बैठा एटीएम का मालिक वहां पहुंच गया। उसने मौके पर ही एक युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। युवक की पिटाई कर उसे पुलिस को हवाले कर दिया गया। डीएलएफ फेज-3 थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर चोरी करने पहुंचा था।
पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। वेदप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उन्होंने डीएलएफ फेज-3 में एक दुकान में एटीएम मशीन लगा रखी है। उसका रखरखाव भी वह खुद करता है। बुधवार दोपहर दो बजे दो युवक एटीएम केबिन के अंदर दाखिल हुए। दोनों युवक मशीन को चाबी से खोलकर रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे। बगल की दूसरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना देखने के बाद वह खुद वहां पर पहुंचे और एक युवक को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान पलवल के शाकिर के रूप में हुई है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी शाकिर ने बताया कि उसने महज तीन मिनट में चाबी से मशीन खोल दी। वह रुपये नहीं निकाल सका था। दूसरा साथी गेट पर हाथ में फोन लिए हुए नजर रख रहा था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अभी तक एटीएम उखाड़कर या फिर गैस कटर से काटकर रुपये चुराने के मामले सुने थे या वीडियो भी देखे थे। कम समय में एटीएम को कैसे खोला जाए, इसके लिए उसने यू-ट्यूब पर ऐसे कई वीडियो देखे। उसके बाद ही वारदात को अंजाम देने पहुंचा था।
COMMENTS