बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स स्ट्रीम के सेकेंड टॉपर मुकेश ने बताया कि मंगलवार को रिजल्ट जारी होने से कुछ घंटों पहले उसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड या बीएसईबी) की ओर से फोन आया था। बोर्ड की ओर से वीडियो कॉल के माध्यम से उसका इंटरव्यू लिया गया था। जिसमें अंग्रेजी में सवाल पूछे गए थे। मुकेश ने सभी सवालों का जवाब पूरे आत्मविश्वास के साथ दिया। इसके बाद उसे हिन्दी और अंग्रेजी में कुछ पंक्तियां लिखकर अपने फोटो के साथ भेजने को कहा गया।
उसने पूरी तत्परता के साथ परीक्षा समिति के पास उसे भेज दिया। बकौल मुकेश उसे लगा कि परीक्षा का परिणाम कुछ दिनों के बाद आएगा। मगर मंगलवार की शाम को ही रिजल्ट आने से उसे एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ। लेकिन टॉप-5 की लिस्ट में पंजीयन संख्या के साथ दूसरे स्थान पर अपना नाम देखकर वह खुशी से झूम उठा।
मुकेश को इस परीक्षा में 470 अंक मिले हैं। ‘हिन्दुस्तान’ के साथ बातचीत करते हुए मुकेश ने बताया कि उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि सुबह में इंटरव्यू लेकर बोर्ड ने शाम में रिजल्ट जारी कर दिया। सभवत: इस बार बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने से पहले सारे टॉपर्स को फोन करके उनके इंटरव्यू लिए हैं ताकि रिजल्ट के बाद बोर्ड की फजीहत न हो। 2016 में एक टॉपर के वीडियो से बोर्ड की काफी किरकिरी हुई थी। तब रूबी राय नाम की एक लड़की बिहार बोर्ड आर्ट्स की टॉपर बनी थी। लेकिन एक इंटरव्यू में वह सामान्य से सवालों का जवाब नहीं दे पाई थी। उसने इंटरव्यू के दौरान पॉलिटिकल साइंस विषय को 'प्रोडिकल साइंस' तक कहा था। वहीं साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ ने भी आसान से सवालों का बेतुका जवाब दिया था।
इस वीडियो के बाद इन टॉपर्स का रिव्यू एग्जाम लिया गया था जिनमें ये फेल हो गए थे। बिहार बोर्ड टॉपर घोटाले के नाम से चर्चित मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। बेटे मुकेश की शानदार सफलता से पिता सरयुग प्रसाद और मां अनीता दवी फूले नहीं समा रहे। मुकेश की बड़ी बहन बीएससी की छात्रा बवीता कुमारी और छोटी बहन दसवीं की छात्रा नवीता कुमारी भाई की सफलता से गदगद है।
COMMENTS