दुनिया के 90 देशों में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख पहुंच गई है और मृतक आंकड़ा 4000 के पास पहुंच गया है। बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस के 613 नए मामले सामने आए थे और 39 लोगों की मौत हुई थी। हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर चीन में कोरोना के 80,552 मामले सामने आए जिनमें से 3,042 लोगों की मौत हो गई। चीन के बाहर कुल 17,571 मामले सामने आए और 343 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई।
चीन के बाद कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों में दक्षिण कोरिया (6,284 मामले, 42 मौत), इटली (3,858 मामले, 148 मौत), ईरान (3,513 मामले, 107 मौत) तथा फ्रांस (423 मामले, सात मौत) हैं। बृहस्पतिवार तक फलस्तीन और भूटान में भी कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि कोरोना वायरस पिछले साल चीन में मिला था उसके बाद से यह धीरे-धीरे दुनिया के लगभग 90 देशों में अपना पैर पसार लिया है।
हालांकि कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले आधे से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वे विश्व स्वास्थ्य संगठन 3.4 प्रतिशत के अंतरराष्ट्रीय अनुमान की तुलना में काफी कम मृत्यू दर की उम्मीद करते हैं। चीन में शुक्रवार को 143 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि पिछले महीने की तुलना में नए मामलों में काफी कमी देखने को मिली है। पिछले महीने एक दिन में कई हजार नए मामले आए थे। इटली, ईरान के अलावा पाकिस्तान और भारत में भी कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। भारत में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या शुक्रवार को 31 पहुंच गई है।
COMMENTS