कोरोना महामारी के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों का सकारात्मक असर दिखने लगा है। लॉकडाउन के दौरान सख्ती और तेजी से हो रही जांच का नतीजा है कि प्रदेश के 11 जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं। यह जानकारी बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी।
मुख्यमंत्री लोकभवन में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दे रहे थे। इस दौरान अफसरों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि प्रतापगढ़ भी अब कोरोना मुक्त जिला हो गया है। वहीं, 22 जिलों में पहले ही कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। इस तरह से प्रदेश में कुल 33 जिलों में कोरोना का असर नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जिलों में भी सभी सावधानियां बरती जाएं।
Pratapgarh district has become #COVID19 free. Pool testing has been started at RIMS in Saifai. 3500 RT-PCR tests are being conducted daily in Uttar Pradesh: State Health Department https://t.co/5trMA0LSbu— ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020
ये जिले हुए कोरोना फ्री
- पीलीभीत
- लखीमपुर
- बरेली
- हरदोई
- शाहजहांपुर
- महाराजगंज
- हाथरस
- बाराबंकी
- प्रयागराज
- कौशाम्बी
- प्रतापगढ़
COMMENTS