Actor Ajay Devgan ने ट्वीट कर अपना गुस्सा उन लोगों पर जाहिर किया है जो मरीज और पड़ोसी कोरोना वायरस के चलते डॉक्टर्स पर अटैक कर रहे हैं। अजय देवगन लिखते हैं कि मुझे बहुत खराब लगा रहा है और गुस्सा आ रहा है उन पढ़-लिखे लोगों पर जो डॉक्टर्स पर अटैक कर रहे हैं। वह भी बिना किसी वजह के। ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बड़े अपराधी हैं। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। हम सब एक साथ मिलकर इस कोरोना जैसी जंग से जीतेंगे। इसके साथ ही अजय देवगन ने एक गुस्से वाला इमोजी भी बनाया है।
फैन्स ने अजय के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सर, आप सही कह रहे हैं, ऐसे लोग सच में 100 फीसदी अपराधी हैं। वहीं, एक और यूजर लिखते हैं कि ऐसे लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
DISGUSTED & ANGRY to read reports of “educated” persons attacking doctors in their neighbourhood on baseless assumptions. Such insensitive people are the worst criminals😡#StaySafeStayHome #IndiaFightsCorona— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 12, 2020
COMMENTS