बैंकों में तनख्वाह आने लगी है। केंद्र सरकार की ओर से लोगों को दी जा रही आर्थिक मदद भी बैंक के खाते में आने लगे है। ऐसे में बैंक व एटीएम पर लोगों की भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग खत्म होने का खतरा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार के मुख्य सचिवों ने जिला प्रशासन के साथ बैंकों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को लेकर निर्देश जारी किया है। बैंकों को जारी निर्देश में कहा गया है कि वह अपने यहां एक साथ लोगों को अंदर ना आने दे। एटीएम पर गार्डस की तैनाती बढ़ाई जाएं।
जिससे लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर खड़े हो। इसके अलावा बैंक में एक साथ कई लो कैश काउंटर पर ना पहुंचे। निजि बैंक तो अपने ग्राहकों को ज्याद से ज्यादा नेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग की भी सलाह दे रहे है।मुखर्जी नगर में एक निजी बैंक शाखा के प्रबंधक ने बनाया है कि हम बैंक में प्रवेश करने वाले हर कस्टमर का हाथ को सैनिटाइज कर रहे है। इसके अलावा भीड़ ना हो इसलिए एक समय में कुछ-कुछ लोगों को अंदर प्रवेश दे रहे है। इसके अलावा लोगों के बीच दूरी बनी रहे इसका भी ध्यान रख रहे है। बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग बनाएं रखने वाले पोस्टर भी लगाएं गए है।
COMMENTS