उत्तर प्रदेश के कन्नौज सदर तहसीलदार ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसद सुब्रत पाठक मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ मेरे घर में घुस गए और मारपीट की। तहसीलदार के आरोप के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
कन्नौज सदर तहसीलदार अरविंद कुमार का कहना है कि सांसद की ओर से राशन वितरण के लिए लिस्ट भेजी गई थी, उनकी शिकायत थी लिस्ट के मुताबिक वितरण नहीं हो रहा है। मंगलवार दोपहर को सांसद ने पहले फोन पर बात की। सांसद को बताया गया कि राशन वितरण नियमानुसार ही किया जा रहा है। जवाब से सांसद संतुष्ट नहीं हुए और गाली गलौच करने लगे।
COMMENTS