कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच दिल्ली के सरकारी स्कूल के छात्र अब घर से ही हप्पीनेस क्लास ले पाएंगे। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को इस बात की घोषणा की है कि रविवार से दिल्ली के करीब आठ लाख बच्चों के लिए हैप्पीनेस क्लास शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने घर से ही हैप्पीनेस क्लास में शामिल हो पाएंगे।
मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली का शिक्षा विभाग भी है और राजधानी के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार और पाठ्यक्रम में हैप्पीनेस क्लास शामिल कराए जाने का उनको श्रेय दिया जाता है। दिल्ली के सरकारी स्कूल की हैप्पीनेस क्लास ने पूरी दुनिया को अपनी ओर ध्यान खींचा है।
Live on YouTube right now - https://t.co/UP6LdKmTNC— Manish Sisodia (@msisodia) April 11, 2020
discussion with #DelhiGovtSchool teachers on transforming our homes into engaging classrooms for our children
‘Every Home a school’
‘Every parent a teacher’ https://t.co/KrSDwW9Hc2
आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के मुताबिक, सिसोदिया ने कहा, “हैप्पीनेस क्लास दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए किया जाएगा। 8 लाख बच्चे हैप्पीनेस पाठ्क्रम और मिशन बुनियाद की स्पेशल क्लास को कल से ज्वाइन करेंगे।”
COMMENTS