कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए देश भर में कई कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने कई फैसले लिए हैं, और अब सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को सलाह दी है। सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी है कि वह सरकार और पीएसयू द्वारा मीडिया कंपनियों {टीवी, प्रिंट और ऑनलाइन} को विज्ञापन दिए जाने पर दो साल तक के लिए रोक लगा दें। सोनिया गांधी का यह सुझाव सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है, और इस पर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय खान की बेटी और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली का भी ट्वीट आया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए कई उपाय सुझाए। इन उपायों में मुख्य रूप से खर्चों में कटौती कर कोरोना से निपटने में उपयोग किये जाने का सुझाव दिया। pic.twitter.com/MvHDxlIbSj— Congress (@INCIndia) April 7, 2020
COMMENTS