अभिनेत्री सनी लियोनी के सिग्नेचर डांस स्टेप में 'चपाती', 'बेलन' और 'जलेबी' शामिल है। बॉलीवुड स्टार ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने सिग्नेचर डांस मूव्स का खुलासा किया जिसमें देसी स्टेप शामिल हैं। सनी ने इंस्टाग्राम पर अपने सिग्नेचर डांस मूव्स लिस्ट का खुलासा किया। अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह हर डांस स्टेप के बारे में बता रही हैं।
अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मेरे सिग्नेचर डांस मूव्स। क्या आप इसे कर सकते है? मेरे मूव्स को कॉपी कीजिए और हैशटैगलॉक्डअपविदसनी और एटसनीलियोनी पर टैग कीजिए ताकि मैं उन्हें देख सकूं। बेस्ट मूव्स एटलॉक्डअपविदसनी अकाउंट पर शेयर किए जाएंगे। हैशटैगसनीलियोनी।”
COMMENTS