कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा है। ऐसे में लोगों का घर से बाहर निकलना बंद है। इस मुश्किल घड़ी में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस रात-दिन लगी है। हर गली-चौराहे पर तैनात है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट ने मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया है। लॉकडाउन के दौरान जिम्मेदारियों को निभाने के लिए आलिया ने पुलिस का शुक्रियाअदा किया है।
आलिया लिखती हैं कि मुंबई पुलिस आपका शुक्रिया। प्यार जताने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। इसके साथ ही फैन्स से वह कहती नजर आती हैं कि चलिए इन लोगों के लिए घर के अंदर रहते हैं।
इस पर मुंबई पुलिस ने जवाब में लिखा कि मुंबईकर्स, उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोग मिस. आलिया की इस एडवाइस से ‘राजी’ करते होंगे। ‘गली’ में बिना किसी काम के न निकलें। और अपनी ‘डियर जिंदगी’ का सभी लोग ख्याल रखें।
Mumbaikars, we hope you all are 'Raazi' with this advise of Ms @aliaa08 to not venture out in any ‘Gully’ unnecessarily and take care of ‘Dear Zindagi’ for all! https://t.co/WcGui5iYUS— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 9, 2020
COMMENTS