UPPSC PCS , ACF RFO Exam 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस - PCS ) परीक्षा 2020 और सहायक वन संरक्षक (ACF )/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ - RFO ) परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई है। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई 2020 है। पीसीएस व एसीएफ-आरएफओ 2020 की प्रारंभिक परीक्षा ( UPPSC PCS Prelims Exam Date 2020 ) 21 जून को होनी है।
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) में वैकेंसी की संख्या 200 है। ACF/RFO के पद पर अभी वैकेंसी जारी नहीं हुई है।
1. वेतनमान
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)- 9300-34800 ग्रेड पे - 4600/- (नायाब तहसीलदार को छोड़कर जिसका ग्रेड पे 4200/- है।) से 15600-39100/- ग्रेड पे
5400/- रुपये
एसीएफ- 15600/- से 39100/- रुपये, ग्रेड पे- 5400/-, (पेय मैट्रिक्स लेवल 10) ग्रुप बी गैजटेड
आरएफओ- 9300/- से 34800/- रुपये, ग्रेड पे- 4800/- रुपये, ( पेय मैट्रिक्स लेवल 8 47600 - 151100 रुपये) ग्रुप बी गैजटेड
2. आयु सीमा
उपरोक्त सभी पदों के लिए - न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2020 से की जाएगी।
यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1980 से पहले न हुआ हो और 1 जुलाई 1999 के बाद न हुआ हो।
3. आयु सीमा में छूट
यूपी के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
पद व योग्यता
उपनिबन्धक, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन) - विधि स्नातक
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्यसमकक्षीय प्रशासनिक पद, जिलाप्रशासनिक अधिकारी।
स्नातकोत्तर उपाधि।
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी (वित्त लेखापरीक्षा अनुभाग)।
वाणिज्य स्नातक।
सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (श्रेणी-1)/ सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (श्रेणी-2)।
एक विषय के रूप में भौतिकी या यांत्रिकी
अभियंत्रण सहित विज्ञान में स्नातक उपाधि।
सहायक श्रमायुक्त
वाणिज्य/विधि या एक विषय के रूप में अर्थशास्त्र या समाजशास्त्र के साथ कला में स्नातक
जिला कार्यक्रम अधिकारी
समाज शास्त्र या समाज विज्ञान या गृह विज्ञान या समाज कार्य में स्नातक उपाधि।
वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
स्नातकोत्तर उपाधि के साथ शिक्षा स्नातक
जिला प्रोबेशन अधिकारी
बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोविज्ञान या समाज शास्त्र या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि या उसके समकक्ष कोई अर्हता या सामाजिक कार्य की किसी मान्यता प्राप्त संस्था से सामाजिक कार्य की किसी शाखा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा। समाज शास्त्र या समाज कार्य या गृह विज्ञान में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त अर्हता।
COMMENTS