लखनऊ के गौतमपल्ली में बुधवार दोपहर लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर कार में घूम रही युवतियों ने पुलिस के रोकने पर खूब हंगामा किया। पुलिस की पूछताछ से नाराज युवती ने गाड़ी के पेपर सड़क पर फेंक दिए और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए चीखने-चिल्लाने लगी। काफी देर तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार सवार युवतियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया।
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सत्य प्रकाश ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर बुधवार दोपहर कैंसर अस्पताल के पास लोहिया पथ पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस बीच 1090 चौराहे से कैंट की तरफ जा रही एक कार को रोका गया। उसमें तीन युवतियां सवार थीं, साथ में एक पालतू कुत्ता भी था। युवतियों से जिला प्रशासन द्वारा जारी पास मांगा गया, जो उनके पास नहीं था। इस पर पुलिस ने गाड़ी का चालान करने की बात कही तो युवतियां उलझने लगीं।
COMMENTS