दिल्ली सरकार की तरफ लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजधानी में शॉपिंग कॉम्प्लैक्स समेत सभी इंडस्ट्रीज और परिवहन सेवाएं शुरू करने के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद गौतम गंभीर ने सवाल खड़े किए हैं। गौतम गंभीर ने सभी चीजों को एक साथ खोलने की अनुमति दिए जाने को दिल्लीवालों के लिए डेथ वारंट करार दिया है।
उन्होंने कहा, "एक ही साथ सभी चीजों को खोलने का फैसला दिल्लीवालों के लिए 'डेथ वारंट' की तरह होगा। मैं दिल्ली सरकार से यह अपील करता हूं कि इस पर दोबारा विचार करें। एक गलती से सभी चीजों पर पानी फिर जाएगा।"
लॉकडाउन 4 में क्या है दिल्ली सरकार का फैसला?
दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर खोलने की इजाजत दे दी गई है। सोमवार शाम को दिल्लीवासियों को लॉकडाउन 4.0 के संबंध में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना जल्द जाने वाला नहीं है। हमें इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी। अबतक के लॉकडाउन में हमने इस महामारी के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब हमें अर्थव्यवस्था की तरफ देखना होगा। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके हम सबकुछ एक ही साथ नहीं खोल सकते हैं, इसलिए धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहे हैं।
COMMENTS