इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की साइट पर आज चार बजे से स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन बुकिंग के समय पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट डाउन हो गई है। साइट के अलावा IRCTC का ऐप रेल कनेक्ट भी नहीं चल रहा है। काफी मशक्कत के बाद जब साइट खुली तो उसपर मेसेज पॉपअप हो रहा है कि टिकटों की बुकिंग शाम 6 बजे से शुरू होगी। कोविड-19 लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं।
गौरतलब है कि कल यानी 12 मई से रेलवे चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू कर रहा है। शुरुआत में चुनिंदा रूटों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप एंड डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी। इन विशेष रेलगाड़ियों में आरक्षण के लिए बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए 11 मई की शाम चार बजे शुरू होनी थी। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम-से-कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा।
भारतीय रेल ने कहा है कि शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों के रूटों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरू होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा। ये विशेष ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी। श्रमिक ट्रेनों से उलट इन ट्रेनों के डिब्बों में सभी 72 सीटों पर बुकिंग होगी और इनके किराए में किसी भी प्रकार की छूट की संभावना भी नहीं है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में एक डिब्बे में अधिकतम 54 यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है।
इन ट्रेनों के प्रस्थान से 24 घंटे पहले तक टिकट रद्द करा सकते हैं, कैंसलेशन चार्ज किराये का 50 प्रतिशत होगा। अग्रिम आरक्षण अधिकतम सात दिन के लिए होगा और फिलहाल आरएसी व वेटिंग टिकट जारी नहीं होगी। ट्रेन में टीटीई को किसी की टिकट बनाने की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों को अपनी चादर, भोजन और पानी साथ लेकर आने की सलाह दी गई है। यात्रा के दौरान रेलवे उन्हें सिर्फ सूखा रेडी-टू-ईट खाना और गर्म पानी देगा, जिसका उन्हें भुगतान करना होगा। सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने की सलाह भी दी गई है।Data pertaining to special trains is being fed in the IRCTC website. Train ticket bookings will be available in a short while. Please wait. Inconvenience is regretted.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 11, 2020
Booking for train tickets to begin at 6:00 PM: Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) pic.twitter.com/jXKWcsA8Nw
— ANI (@ANI) May 11, 2020
COMMENTS