बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर इन दिनों अपनी फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते नजर आ चुके हैं। अब लॉकडाउन में अनिल सेल्फी लेना सीख रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी फोटोज शेयर की हैं, जिस पर उनके दामाद आनंद आहूजा ने रिएक्शन दिया है।
फोटोज को देखने से साफ पता चल रहा है कि उन्होंने वर्क आउट के बाद इन तस्वीरों को क्लिक किया है। वह अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "कौन कहता है कि आप एक पुराने शख्स को नई चीजें नहीं सिखा सकते। अभी मैंने अपनी टाइमर सेल्फीज ली हैं। मुझे लगता है कि इसके बाद अब मैं बहुत सारी सेल्फी क्लिक करने वाला हूं। उनके इस पोस्ट पर दामाद आनंद ने लिखा, कहां है पुराना शख्स? मुझे तो कोई यंग व्यक्ति नजर आ रहा है।
Who says you can’t teach an old dog new tricks! Just took my first timer selfies! I think now I’ll be taking a lot more after this! #learningeveryday #uppingmyselfiegame pic.twitter.com/taMwyZUf47
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 29, 2020
COMMENTS