एएमयू के छात्र-छात्राओं को अब ऑनलाइन परीक्षा से घबराने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए घर पर संसाधन नहीं हैं तो टेलीफोन के जरिए एग्जाम हो सकेंगे। कुछ विभागों में परीक्षाएं अगस्त में कराने पर भी विचार चल रहा है।
एएमयू में 32 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कोरोना महामारी के चलते एहतियात बरता जा रहा है। इसके चलते अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं बैक पेपर (पूर्व सेमेस्टर/प्रथम/वार्षिक परीक्षा) के फाइनल सेमेस्टर/टर्म एवं वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन और ओपन बुक मोड से कराने का निर्णय लिया गया था। छात्र-छात्राओं से कहा गया था कि वह अपने निवास स्थान पर ऑनलाइन परीक्षा के लिए व्यवस्था पहले ही कर लें।
इसका छात्रों एवं शिक्षकों ने विरोध शुरू किया तो इंतजामिया को एकेडमिक काउंसिल की बैठक बुलानी पड़ी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विद्यार्थियों के पास संसाधनों का अभाव है, वह फोन के जरिए भी एग्जाम दे सकते हैं। संबंधित विभाग के शिक्षक 30 अंकों का वायवा फोन के जरिए लेकर छात्र को अंक दे सकते हैं। परीक्षाएं 10 जुलाई के बाद आयोजित होनी थीं, लेकिन अब यह निर्णय विभागों पर छोड़ दिया गया है। विभाग अपने स्तर से परीक्षाएं संपन्न करा सकते हैं। इसके बाद कई विभाग परीक्षा अगस्त में कराने की तैयारी में हैं।
COMMENTS