नई दिल्ली : पूरा देश शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण कर रहा है। देश की आजादी तथा उसके नवनिर्माण में बापू के योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।
महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने उन्हें आज श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उनको शत् शत् नमन।' पीएम ने अपने एक ट्वीट में कहा कि हमें अपने उन शहीदों के आदर्शों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए जिन्होंने इस राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इसके अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी ने बापू की समाधि स्थल राजघाट जाकर भी उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
COMMENTS