तिरुवनंतपुरम, राहुल गांधी ने अपनी केरल यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र पर जमकर निशाना साधा है. राहुल कहा कि पीएम के पास सतही ज्ञान है.
उन्होंने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनावों के दौरान हिंदू-मुसलमानों को बांटने के मुख्य मकसद से संघ के साथ मिलकर ‘जहरीला’ अभियान चला रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी को ‘चीजों की समझ नहीं है और वह अपने विचारों को लेकर मीडिया में बड़ा जश्न मनाते हैं.
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी किसी भी चीज के विस्तार में नहीं जाना चाहते. एक बार मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर उन्हें नगा समझौते पर दस्तखत होने की सूचना दी थी, जबकि इसके बारे में मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और असम के मुख्यमंत्रियों को पता तक नहीं था.
उन्होंने कहा, ‘उनके गृह मंत्री को भी नहीं पता था और जल्द ही हमें पता चला कि ऐसा कोई करार नहीं हुआ है और प्रधानमंत्री को दरअसल पता ही नहीं था कि क्या हो रहा है.’
COMMENTS