नई दिल्ली: जेएनयू कांड में देशद्रोह का आरोप झेल रहे उमर खालिद सहित पांचों छात्रों के जेएनयू कैंपस में लौटने के बाद उनकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने कहा कि आरोपी छात्र खुद ही सरेंडर कर दें.
पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का कहना है कि अगर छात्रों ने सरेंडर नहीं किया तो उनके पास विकल्प खुले हैं.
फिलहाल दिल्ली पुलिस इन छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर जेएनयू कैंपस में दाखिल होने को लेकर वीसी की इजाजत का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही पुलिस को कैंपस में दाखिल होने की इजाजत मिलेगी, ये आरोपी छात्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
जेएनयू कांड के तूल पकड़ने के बाद ये आरोपी छात्र फरार हो गए थे, लेकिन कल शाम को अचानक कैंपस में लौट आए. ये पांच छात्र हैं उमर खालिद, अनिर्बन भट्टाचार्य, रामा नागा, आशुतोष कुमार और अनंत प्रकाश.
आपको बता दें कि 9 फरवरी को इन आरोपी छात्रों ने अफजल गुरू की फांसी की बरसी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें देश विरोधी नारे लगाए गए थे.
COMMENTS