पानीपत. सोशल मीडिया फेसबुक पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आने वाले ये बाबा रामदेव नहीं बल्कि हूबहू उनकी तरह दिखने वाले संजय तलवार हैं। वे दिल्ली में डीटीसी बस ड्राइवर भी रह चुके हैं और इन दिनों दिल्ली में रह रहे हैं।जानें कैसे बने रामदेव...
- संजय ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2004 में एक टीवी चैनल की टीम नेहरू विहार में किसी काम से आई थी।
- मुझे देखकर उनके मुंह से निकल गया अरे, आप तो रामदेव लगते हो।
- बस उसके बाद मैंने उन्हीं की तरह अपने आपको और भी ढालने की कोशिश शुरू कर दी।
- उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बाईं आंख फड़कने से उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी जिसके बाद से उन्होंने बस ड्राइविंग करना छोड़ दी।
-वे बताते है कि लेकिन मैं इन आलोचनाओं से निराश नहीं बल्कि खुश हूं क्योंकि अब वे अब बाबा रामदेव के डुप्लिकेट के रूप में फेमस हो रहे हैं। इसे वह भाग्य की बात ही मानते हैं।
- वे कहते हैं बताते है कि उन्हें हिंदी बोलनी आती है लेकिन वे अक्सर पंजाबी में ही बात करते हैं।
एड फिल्मों में भी कर चुके है काम
-संजय तलवार एड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
- संजय बाबा रामदेव पर बनी एक कॉमेडी फिल्म में काम कर चुके हैं।
- इस फिल्म को अनिल गोयल ने डायरेक्ट किया था।
- इस फिल्म में हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया हयात ने भी काम किया है।
कौन है संजय तलवार
-संजय मूलत: पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है।
- संजय बताते है कि कई बार मुझे लोग हिंदी में बात करने की बोलते है लेकिन मैं जानबूझकर लोगों से पंजाबी में बात करता हूं। क्योंकि मैं नहीं चाहता की कोई धोखे में रहे।
- उनका कहना है कि वे पूरी तरह वेजीटेरियन हैं। दाल-चावल-कढ़ी, हरी सब्जियां आदि उनका मनपसंद भोजन है।
- संजय सुबह 5 बजे उठ जाते हैं और आधे घंटे रोजाना योगा करते हैं।
- बाबा जैसी आवाज निकालने के लिए इन्होंने बहुत ज्यादा मेहनत की है। बाबा रामदेव की सीडी देखकर उनकी आवाज निकालते हैं।
- संजय ने बताया कि वे साल 2008 में बाबा रामदेव से मिल चुके हैं। वह मेरी शक्ल को देखकर हैरान हो गए और मुझे गले लगा लिया।
COMMENTS