नई दिल्ली: सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त तक बढ़ा दी है। वित्त वर्ष 2015-16 (आकलन वर्ष 2016-17) के लिए आयकर रिटर्न वास्तविक तौर पर 31 जुलाई तक दाखिल किया जाना था
बैंकों में एक दिवसीय हड़ताल को देखते हुए सरकार ने यह अंतिम तिथि पांच अगस्त तक बढ़ा दी है। जम्मू-कश्मीर में अभी जारी उथल-पुथल के चलते राज्य के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
1/3 In view of today's bank strike and disturbance in J & K,due date of IT return filing is being extended.— Dr Hasmukh Adhia (@adhia03) July 29, 2016
2/3 For assessees across India, liable to file IT Returns by 31st July, deadline is extended up to 5th August.— Dr Hasmukh Adhia (@adhia03) July 29, 2016
3/3 For assessees in J&K, this date has been extended to 31st August— Dr Hasmukh Adhia (@adhia03) July 29, 2016
COMMENTS