सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत तमिल फिल्म ‘कबाली’ केरल में 306 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने बताया, यह किसी तमिल फिल्म के लिए सबसे बड़ी रिलीज है।मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल केरल में फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं। मोहनलाल ने कहा, “तमिलनाडु की तुलना में केरल में टिकटों की मांग अधिक है। पहले सप्ताहांत के टिकट बिक चुके हैं।”पा.रंजीत ने द्वारा निर्देशित फिल्म में राधिका आप्टे, किशोर, दिनेश, कलैअरशन, धन्सिका, रितिका और विंस्टन चाओ जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में रजनीकांत एक डॉन की भूमिका में हैं, जो मलेशिया में तमिलों के हक की लड़ाई लड़ता है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है
COMMENTS