समाजवादी पार्टी में परिवार का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव ने गुरुवार को यूपी की अखिलेश सरकार में मंत्री पद और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद समाजवादी पार्टी अभूतपूर्व संकट में फंस कर टूट के कगार पर पहुंच गई है. शिवपाल बगावत के मूड में हैं. उनके पक्ष में गोलबंदी भी तेज हो गई है. लखनऊ में शिवपाल यादव के घर के बाहर सुबह से ही समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. शिवपाल के समर्थन में नारेबाजी हो रही है. इस बीच, अखिलेश मंत्रिमंडल से हटाए गए गायत्री प्रजापति ने शिवपाल यादव से मुलाकात की.
सरकारी गाड़ी भी छोड़ी
पार्टी और अखिलेश मंत्रिमंडल में सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद शिवपाल यादव ने सरकारी गाड़ी भी छोड़ दी है और कहा जा रहा है कि दबाव बनाने के लिए वो अपना बंगला भी खाली कर सकते हैं. शिवपाल यादव ने अभी खुलेआम बगावत का बिगुल नहीं फूंका है, लेकिन उनके समर्थक खासे नाराज़ हैं और इस्तीफा देने के बाद देर रात करीब दर्जनभर विधायक उनसे आकर घर पर मिले.शिवपाल ने रात तो समर्थकों को यह कहकर वापस भेज दिया था कि सुबह देखा जाएगा. शुक्रवार सुबह से फिर शिवपाल के समर्थक उनके घर के बाहर डटे हुए हैं और पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं.
Lucknow (UP): Supporters gather outside Shivpal Yadav's residence after he tendered his resignation, last night. pic.twitter.com/icGkJX6I86— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2016
COMMENTS