मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'स्वच्छ भारत अभियान' के प्रति समर्थन जताते हुए शनिवार को यहां महाराष्ट्र में अपने हाथ में झाड़ू उठा ली।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ ने मुंबई के जेजे अस्पताल के आसपास के इलाके में सफाई अभियान का नेतृत्व किया। बिग बी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र में स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन करते हुए महा क्लीनाथन में।
T 2368 -Swachch Bharat in the morning .. @YWCFashion for Yuvi at night Cancer cause .. diversity thy name is INDIA pic.twitter.com/fcx23zryuN— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 3, 2016
अमिताभ ने एक चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि आप हाथों से कूड़ा उठाने को लेकर मेरी प्रशंसा कर रहे हैं, लेकिन इसमें कुछ भी खास नहीं है।
हमारे सफाईकर्मियों के पास कभी दस्ताने नहीं होते। उन्होंने कहा है कि जब भी आप किसी को कचरा फैलाते देखें, तो जाकर उन्हें रोकें। उन्हें बताएं कि जो वे कर रहे हैं, वह गलत है। जब आप बार-बार यह करेंगे, तो लोगों में बदलाव आ जाएगा।
COMMENTS