नई दिल्ली। मैनपुरी में चार सितंबर को भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर के विवादास्पद बयान के मामले में जिला पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एसपी देवरंजन वर्मा का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही मुकदमा लिखा जाएगा।
गौरतलब है कि दयाशंकर ने घिरोर कस्बे में बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे थे। दयाशंकर एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। वहां उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मायावती उस *** जैसी हैं, जैसे गली में कोई गाड़ी जाती है तो *** उस गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं और जैसे ही गाड़ी में ब्रेक लगता है तो *** पीछे भाग जाते हैं।
दयाशंकर सिंह ने इससे पहले मायावती पर अभद्र कटाक्ष किया था। इसके चलते उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। मामले ने खासा तूल पकड़ा था और बीएसपी के बड़े नेताओं ने भी दयाशंकर के परिवार को अपशब्द कहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने बाद में मोर्चा संभालते हुए मायावती पर पलटवार किया था।
COMMENTS